Hardoi News: कार्तिक मास में आयोजित होने वाले राजघाट मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मेला स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले के शुरू होने से पहले घाटों पर आवागमन के मार्ग को व्यवस्थित किया जाए। साथ ही, पर्याप्त प्रकाश, सफाई, और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए, जहां माइक की व्यवस्था हो ताकि सूचना दूर तक पहुंच सके। उन्होंने घाटों पर स्नान की सीमा निर्धारित करने और चेतावनी बोर्ड लगाने पर भी जोर दिया।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
इसके अलावा, जलापूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाए और जरूरत पड़ने पर अन्य नगर पालिकाओं से भी टैंकर मंगवाए जाएं। मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए मोबाइल टॉयलेट्स भी लगाए जाएं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि घाट पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और पुलिस की टीमें लगातार गश्त करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार