HomeहरदोईHardoi News: समाधान दिवस पर डीएम बोले छोटे विवाद आपसी समझौते से...

Hardoi News: समाधान दिवस पर डीएम बोले छोटे विवाद आपसी समझौते से सुलझाए, पीड़ितों को न्याय दिलाएं

Hardoi News: थाना बिलग्राम में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले छोटे विवादों के आपसी सुलह-समझौते से निपटारे की अपील की।

उन्होंने कानूनगो और लेखपालों को निर्देश दिए कि वे गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आपसी सुलह से विवादों का निस्तारण कराएं, ताकि विवाद लंबित न रहें और लोग मिल-जुलकर समाधान पा सकें।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सरकारी और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध कब्जों को चिन्हित कर अधिकारियों को सूचित करें और पुलिस के सहयोग से भूमि को कब्जा मुक्त कराएं। अवैध कब्जाधारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाने के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों की गहराई से जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाने में तत्परता बरती जाए। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़