Hardoi news: बैठक में गैरहाजिर और सूचना का अधिकार अधिनियम में आवेदन न दिए जाने पर जिला विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए 4 ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) को वेतन रोका दिया है, जबकि सूचना देने में देरी पर एक वीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने डीपीआरओ की ओर से की गई संस्तुति पर 4 ग्राम विकास अधिकारियों का अनुपस्थित के दिन के वेतन पर रोक लगा दी है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने भेजी रिपोर्ट में कहा कि 21 मई को पंचायत भवन और अंत्येष्टि स्थल सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की जानी थी। बैठक में विकास खंड अहिरोरी में तैनात वीडीओ श्याम कुमार गौतम व गौरव मिश्रा और विकास खंड भरखनी में तैनात वीडीओ राजेश कुमार व रामनरेश गैरहाजिर रहे थे।
डीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि चारों वीडीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। बताया कि ऐसे ही विकास खंड अहिरोरी में तैनात वीडीओ मीना सिंह की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम में आवेदक को सूचना देने में देरी की गई। ओवदक से दो हजार रुपये भी जमा कराए गए। इसके बाद भी आवेदक को समय से सूचना नहीं दी गई। तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। चेतावनी दी कि जवाब संतोषजनक न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले
- Hardoi News: नहर में नहाने गए 2 दोस्त डूबे, एक की मौत, एक लापता
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत