HomeहरदोईHardoi News: चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, डाउन ट्रैक 1...

Hardoi News: चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, डाउन ट्रैक 1 घंटा 40 मिनट रहा बाधित

Hardoi News: चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से डाउन ट्रैक लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

मलिहाबाद-काकोरी क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 1095/22 पर सुबह 8:42 बजे इलेक्ट्रिक इंजन फेल हो गया। लोको पायलट ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर दूसरे इंजन की मांग की गई। इस देरी के कारण ट्रेन में सफर कर रहे दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मालगाड़ी का इंजन लगाकर किया गया रवाना

समाधान के लिए 9:25 बजे पीछे से आ रही मालगाड़ी का इंजन चंडीगढ़ एक्सप्रेस से जोड़ा गया। 10:28 बजे ट्रेन को काकोरी रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया और ट्रैक बहाल किया गया। इसके बाद 11:59 बजे ट्रेन को काकोरी से लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

अन्य ट्रेनें भी प्रभावित

इंजन फेल होने से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें 20939 अहमदाबाद-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 6 मिनट, 14524 हरिहर एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट और 13010 दून एक्सप्रेस 50 मिनट तक रुकी रही। इसके अतिरिक्त, एक भारत गौरव ट्रेन भी लंबे समय तक रुकी रही। यात्रियों ने इस दौरान ट्रैक बाधित होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना किया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना