HomeहरदोईHardoi News: आबकारी विभाग को लगाया करोड़ो का चूना, 5 लोगों पर...

Hardoi News: आबकारी विभाग को लगाया करोड़ो का चूना, 5 लोगों पर रिपोर्ट

Hardoi News: हरदोई जनपद में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां शराब की दुकान संचालिका द्वारा 1 करोड़ 70 लाख रुपये की फर्जी एफडीआई (फिक्स्ड डिपॉजिट रसीदें) आबकारी विभाग में जमा की गई। जब इस फर्जीवाड़े की जांच की गई, तो पता चला कि ये सभी एफडीआई दस्तावेज जाली हैं।

आबकारी विभाग ने इस धोखाधड़ी का खुलासा होते ही संबंधित दुकान संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, कछौना पतसेनी चौराहे की संगीता देवी अग्रवाल, जो कि देसी शराब की दुकान संचालक हैं, और बेगमगंज व सुमई हरियावा की दुकानों का संचालन भी करती हैं, ने 2023-24 और 2024-25 के लिए बेगमगंज और सुमई की दुकानों के आबकारी विभाग में 1 करोड़ 70 लाख रुपये की एफडीआई जमा कराई थी। इस फर्जी एफडीआई के आधार पर दुकानें भी संचालित हो रही थीं, लेकिन जांच के दौरान इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ।



जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने कोतवाली शहर में दी गई अलग-अलग चार तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पहली रिपोर्ट में कछौना थाना क्षेत्र के 63 पतसैनी चौराहा पश्चिमी निवासी संगीता देवी अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज एफडीआई तैयार कर बैंक व आबकारी विभाग के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

इसी तरह कोतवाली शहर के सर्कुलर रोड रेलवे गंज निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तीसरी रिपोर्ट में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी रजनीश कुमार सिंह, कुलदीप अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल को नामजद किया गया है।

इस बड़े घोटाले के खुलासे के बाद आबकारी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन शराब की दुकानों को सीज कर दिया है। इस घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

फर्जी एफडीआई के इस मामले में विभागीय अधिकारी और पुलिस यह पता लगाने में जुटे हैं कि जाली दस्तावेजों के निर्माण और जमा करने में कौन-कौन लोग शामिल थे। बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें