Homeउत्तर प्रदेशMeerut News: अधिकारी नहीं सुधरे तो जनता से जूतों से पिटवाऊंगा: संगीत...

Meerut News: अधिकारी नहीं सुधरे तो जनता से जूतों से पिटवाऊंगा: संगीत सोम

Meerut News: रविवार को मुरादाबाद के भीतखेड़ा गांव में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान एवं चिंतन समारोह के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अधिकारियों के प्रति कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी कानून का पालन नहीं करेंगे और सही ढंग से काम नहीं करेंगे, तो जनता से उन्हें जूतों से पिटवाऊंगा।

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया था, जहां संगीत सोम ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, दूसरा कोई नेता होता तो कहता कि वह उसकी आवाज नहीं है, लेकिन मैंने धमकाया था और आज भी वही बात कह रहा हूं। अगर अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जनता के हाथों से पिटवाऊंगा। बता दें उन्होंने पहले भी अधिकारियों को धमकाया था और उस बयान का ऑडियो भी वायरल हुआ था।



तलवार और बंदूक की लड़ाई छोड़ संगठित हों: संगीत सोम

उन्होंने क्षत्रिय समाज से राजनीति में मजबूत पकड़ बनाने की अपील की और कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बनानी होगी। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि तलवार और बंदूक की लड़ाई छोड़कर संगठित होकर राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर लोगों की मदद के लिए समाज को आगे आना चाहिए और आपसी बुराइयों को बैठकर हल करना चाहिए।

संगीत सोम ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचारों का भी जिक्र किया और बताया कि विभाजन के समय अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा का वायदा किया गया था, लेकिन उनकी संख्या आज वहां न के बराबर रह गई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें