Hardoi News: लखनऊ से हरदोई वापस लौटते समय बाइक सवार तीन दोस्तों की उन्नाव में सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। तीनों दोस्तों का सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।
घटना शनिवार की है, जब मल्लावां कस्बे के रहने वाले तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर लखनऊ के लिए निकले थे। वापस लौटते समय, उन्नाव के थाना बेहटामुजावर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गौरिया गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही गोविंद (20) पुत्र मोती और अनुज (18) पुत्र अवधेश की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक संडीला रोड के निवासी थे।
घायल विकास (19) पुत्र रामचंद्र शर्मा को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। रविवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई, जिससे पूरे कस्बे में मातम पसर गया।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया था। आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों का मेंहदी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शनिवार का दिन बना काल
शनिवार का दिन तीनों दोस्तों के लिए काल साबित हुआ। गोविंद एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता था, विकास हार्डवेयर की दुकान चलाता था, और अनुज अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था। यह दिन कस्बे के लिए एक काल की तरह आया, जब एक साथ तीन परिवारों में शोक छा गया।
क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने भी शोक व्यक्त किया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दुष्कर्म और अपहरण के 2 आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ससुराल वालों ने दामाद को बेरहमी पीटा
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स