HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के यात्रियों को बड़ी राहत, परिवहन विभाग में दो...

Hardoi News: हरदोई के यात्रियों को बड़ी राहत, परिवहन विभाग में दो AC समेत 17 नई बसें शामिल

Hardoi News: हरदोई जिले के यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने एक बड़ी सौगात दी है। जिले के परिवहन विभाग के बेड़े में दो एसी बसों समेत 17 नई बसों को शामिल किया गया है, जिससे यात्री सेवाओं में और सुधार होगा। इसके साथ ही हरदोई परिवहन विभाग के पास अब कुल 143 बसों का बेड़ा हो गया है, जो हर दिन हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार है।

हरदोई से प्रतिदिन लगभग 10 से 12 हज़ार यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवाओं का लाभ उठाते हैं। समय-समय पर परीक्षाओं और अन्य विशेष अवसरों पर भी परिवहन विभाग निशुल्क बस सेवाएं प्रदान करता है, खासतौर पर छात्र-छात्राओं और महिलाओं के लिए रक्षाबंधन और भाई-दूज जैसे त्योहारों के अवसर पर।



नई बसें और सेवाएं

हरदोई परिवहन निगम ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय को दो एसी बसों समेत 17 नई बसों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें 2 एसी बसें, 2 नॉन-एसी बसें और 13 साधारण बसें शामिल होंगी। इन नई बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसकी अनुबंध प्रक्रिया जारी है।

परिवहन विभाग: रूट और सेवाएं

क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने जानकारी दी कि स्लीपर बस हरदोई-दिल्ली और लखनऊ के लिए संचालित होगी, जबकि एसी बस हरदोई से जयपुर और दिल्ली के बीच चलेगी। साधारण बसों के लिए कई नए रूट जोड़े गए हैं, जिनमें हरदोई-लखनऊ-कानपुर, हरदोई-पिहानी-लखनऊ, हरदोई-दहेलिया-लखनऊ, हरदोई-लोनार-बदायूं, हरदोई-हरपालपुर-कन्नौज, हरदोई-शाहाबाद-आनंगपुर-जलालाबाद, हरदोई-पिहानी-जहानीखेड़ा जैसे रूट प्रमुख हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें