HomeहरदोईHardoi News: शोहदों की अश्लील हरकतों से तंग आकर युवती ने फांसी...

Hardoi News: शोहदों की अश्लील हरकतों से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Hardoi News: हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने गांव के युवकों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट को प्रयोगशाला भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरन गांव निवासी रामलखन की पुत्री ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव कमरे में ही पंखे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप

युवती ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने गांव के ही एक महिला समेत पांच लोगों पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले विरोध करने पर पीड़िता के भाई छैलबिहारी की पिटाई की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से आरोपियों के हौसले और भी बढ़ गए थे। इसी कारण पीड़िता ने आत्महत्या का कदम उठाया।

सूचना मिलने के बाद एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 112 पुलिस को आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुसाइड नोट को विधिविज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और घटना की गहनता से जांच कर रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना