HomeहरदोईHardoi News: अनुपस्थित शिक्षकों को अंतिम चेतावनी, 15 दिन में जवाब न...

Hardoi News: अनुपस्थित शिक्षकों को अंतिम चेतावनी, 15 दिन में जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति होगी

Hardoi News: हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए 23 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ये शिक्षक लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

बीएसए ने कहा कि इन शिक्षकों को पहले भी दो या अधिक बार नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब अंतिम चेतावनी के रूप में इनको सेवा समाप्ति नोटिस भेजा गया है। सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं मिलता है, तो यह माना जाएगा कि संबंधित शिक्षक विभाग में कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उनकी अनुपस्थिति को ही उनके पक्ष के रूप में मानकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

शिक्षक जिनको भेजी गई नोटिस

  1. निहारिका सिंह (प्राथमिक विद्यालय कटकी)
  2. ललित कांत (पहाड़पुर)
  3. पुनीत बाबू (साखिन)
  4. पूनम (महुआचाचर)
  5. स्वाती ओमर (लखवा)
  6. सुशील (जवर)
  7. शिप्रा श्रीवास्तव (भटपुर)
  8. अरुण सिंह (कोहरियापुरवा)
  9. सुमन पाल (कोड़रा)
  10. सूक्ष्मा सिंह (गोपामऊ)
  11. प्रीतम सिंह (जैतापुर)
  12. जिलानी (ढकियाकलां)
  13. संतोष (नेवाद गढ़ी)
  14. गगनदीप सिंह (झब्बूखेड़ा)
  15. मनोज अग्रवाल (पलियादेव)
  16. सुनील (सेमरावां)
  17. शिखा श्रीवास्तव (कछौना)
  18. प्रीती यादव (अमिरता और बेरवा)
  19. स्वाती रचना गौतम (डगरहा)
  20. रश्मि श्रीवास्तव (हथौड़ा)
  21. रोली दयाल (छावन)
  22. आशीष वर्मा (सिकंदरपुर मिश्र)
  23. प्रीती यादव प्राथमिक स्कूल बेरवा

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना