Home हरदोई Hardoi News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को छत से फेका

Hardoi News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को छत से फेका

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो युवक ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। सोमवार को पीड़िता ने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

सोमवार को एसपी कार्यालय आए पीड़िता के पिता ने एएसपी पूर्व अनिल कुमार को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि एक जून को रात में वह खेत की रखवाली करने गया था। उसकी 14 वर्षीय बेटी छत पर लेटी थी। रात करीब एक बजे गांव का एक युवक पीछे की दीवार से छत पर चढ़ा और बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर उसकी बड़ी बेटी और पत्नी भी छत पर पहुंच गईं।

दोनों को आते देख युवक ने बेटी को छत से नीचे फेंक दिया और फरार हो गया। छत से फेंके जाने से बेटी के पैर व कमर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि दो जून को उसने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके दो दिन बाद भी वह पूरा दिन थाने में बैठा रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

एएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया तहरीर मिलने पर आरोपी को हिरासत में लिया था। किशोरी को मेडिकल के लिए बुलाया था, लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं आए।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...