Hardoi News: हरदोई के महेश चंद्र और हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सम्मानित करेंगी। महेश चंद्र ने आर्मी से रिटायर होने के बाद रेडक्रास ज्वाइन किया और बिना किसी मानदेय, लाभ के बिना यहां सराहनीय योगदान दिया है।
जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दरअसल गाजीपुर में अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कार्य के लिए हरदोई के वर्तमान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को रेडक्रास की वार्षिक बैठक में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डॉ हिमाबिंदु पाठक ने डीएम को भी पत्र भेजा है और उनके गाजीपुर में कार्यकाल के दौरान किये गए प्रशंसनीय कार्यों के मद्देनजर सम्मानित किए जाने की बात कही है।
हरदोई शहर में मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले महेश चंद्र रेड क्रास में आपदा प्रबंधन इकाई के अध्यक्ष है। कोविड 19 के दौरान महेश चंद्र ने लोगों की सेवा कर अतुलनीय योगदान दिया, जिसके लिए रेड क्रास के वार्षिक कार्यक्रम में गर्वनर के द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने के लिए उनका नाम प्रपोज्ड किया गया था। जिसकी पुष्टि होते ही हरदोई में खुशी की लहर है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पहुंचे नीरज कुमार जादौन, संभाला SP का कार्यभार
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत