HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के डीएम और महेशचंद्र को गवर्नर आनंदी बेन पटेल...

Hardoi News: हरदोई के डीएम और महेशचंद्र को गवर्नर आनंदी बेन पटेल करेंगी सम्मानित

Hardoi News: हरदोई के महेश चंद्र और हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सम्मानित करेंगी। महेश चंद्र ने आर्मी से रिटायर होने के बाद रेडक्रास ज्वाइन किया और बिना किसी मानदेय, लाभ के बिना यहां सराहनीय योगदान दिया है।

जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दरअसल गाजीपुर में अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कार्य के लिए हरदोई के वर्तमान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को रेडक्रास की वार्षिक बैठक में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डॉ हिमाबिंदु पाठक ने डीएम को भी पत्र भेजा है और उनके गाजीपुर में कार्यकाल के दौरान किये गए प्रशंसनीय कार्यों के मद्देनजर सम्मानित किए जाने की बात कही है।

हरदोई शहर में मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले महेश चंद्र रेड क्रास में आपदा प्रबंधन इकाई के अध्यक्ष है। कोविड 19 के दौरान महेश चंद्र ने लोगों की सेवा कर अतुलनीय योगदान दिया, जिसके लिए रेड क्रास के वार्षिक कार्यक्रम में गर्वनर के द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने के लिए उनका नाम प्रपोज्ड किया गया था। जिसकी पुष्टि होते ही हरदोई में खुशी की लहर है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना