HomeहरदोईHardoi News: चकबंदी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने किया चकबंदी कार्यालय का...

Hardoi News: चकबंदी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने किया चकबंदी कार्यालय का घेराव

Hardoi News: विकास खंड हरियावा के ग्राम टेनी में चकबंदी प्रक्रिया के खिलाफ किसानों का विरोध जारी है। बीते 9 अगस्त को ग्राम टेनी के मजरा टेडवा मुरादपुर में आयोजित किसान पंचायत में हजारों किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा की मौजूदगी में चकबंदी के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई थी। पंचायत के दौरान किसानों ने चकबंदी अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की गई थी।

हल्का लेखपाल को हटाने की थी मांग

चकबंदी अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया था कि इस मांग पर 45 दिनों के भीतर कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद किसानों ने फिलहाल अपना विरोध स्थगित कर दिया था। लेकिन, हल्का लेखपाल सचिन राना द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अनैतिक व्यवहार और चकबंदी प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयासों के चलते भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी हरदोई और बंदोबस्त अधिकारी हरदोई को पत्र लिखकर लेखपाल पर कार्यवाही की मांग की थी।



किसान नेता और संगठन मंत्री राहुल मिश्रा ने आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी गरीब किसानों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सैकड़ों पीड़ित किसानों के साथ मिलकर चकबंदी कार्यालय टड़ियावां का घेराव कर रही है और किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है।

चकबंदी कार्यालय को ही हटा दिया

घेराव की तैयारी के दौरान यह भी जानकारी मिली कि चकबंदी कार्यालय को घेराव की तारीख से एक दिन पहले ही विकास खंड परिसर से हटा दिया गया, जिसकी कोई आधिकारिक जानकारी किसानों या भारतीय किसान यूनियन को नहीं दी गई। धरना प्रदर्शन के दौरान पहुंचे चकबंदी अधिकारी ने बताया कि हल्का लेखपाल सचिन राना का स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन किसान इस कदम से संतुष्ट नहीं हुए और चकबंदी प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद करने की मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन में किसान नेता धीरू शुक्ला, शिवप्रताप सिंह, ओमपाल सिंह, मोहन तिवारी, हरिहर मास्टर, भगवानदीन पाल, रामसहाय टेनी, रफफन खान समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें