HomeहरदोईHardoi News: हरदोई की बेटी दीप्ति सोनी बनीं मिस यूपी शाइनिंग स्टार...

Hardoi News: हरदोई की बेटी दीप्ति सोनी बनीं मिस यूपी शाइनिंग स्टार 2024, शहर में खुशी की लहर

Hardoi News: हरदोई की बेटी दीप्ति सोनी ने मिस यूपी शाइनिंग स्टार 2024 का खिताब जीतकर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीप्ति ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनके मिस यूपी बनने की खबर जैसे ही फैली, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

दीप्ति सोनी, हरदोई के अस्पताल रोड पर पेंटिंग और ऑटोमोबाइल की दुकान चलाने वाले दीप कुमार सोनी की बेटी हैं। वह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं और वर्तमान में आर्यकन्या पाठशाला से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। दीप्ति ने 2023 में मिस हरदोई का खिताब भी जीता था और अब मिस यूपी शाइनिंग स्टार 2024 का खिताब अपने नाम किया है।



WhatsApp Image 2024 09 02 at 5.37

साधारण परिवार की असाधारण उपलब्धि

दीप्ति की मां, अनीता सोनी ने गर्व के साथ कहा, “हमारी बेटी बचपन से ही होनहार रही है। वह हमेशा से तमाम गतिविधियों में भाग लेती रही है और उसकी मेहनत का ही यह नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर पहुंची है।” उन्होंने आगे कहा कि दीप्ति का सपना अभी अधूरा है, और वह और भी बड़ी ऊंचाइयों को छूना चाहती हैं। “वह जी-जान से मेहनत कर रही है और हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि वह अपने सभी सपनों को पूरा कर सके और बड़े मुकाम को हासिल करे।”

हरदोई में खुशी की लहर

दीप्ति की इस बड़ी उपलब्धि ने हरदोई शहर में खुशी की लहर दौड़ा दी है। उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ पूरे शहर ने उन्हें इस शानदार सफलता पर बधाई दी है। दीप्ति सोनी की मेहनत और लगन ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि पूरे हरदोई को गौरवान्वित किया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें