HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना

Hardoi News: हरदोई में भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना

Hardoi News: भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हाईवे 24 पर पिहानी क्षेत्र के जतन गंज पुल के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी देखी जा रही है, जिसका नेतृत्व प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला कर रहे हैं।

लखनऊ मंडल के संगठन मंत्री राहुल मिश्रा ने बताया कि यह धरना कई प्रमुख मांगों को लेकर किया जा रहा है, जिनमें हरियावा ब्लॉक के टेनी गांव की चकबंदी को रोकने, कुल्हाबर से पिहानी तक जर्जर सड़क की मरम्मत, पिहानी ब्लॉक के गांवों में विकास कार्यों का विस्तार, सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना, और बिजली समस्याओं का समाधान प्रमुख हैं।

किसानों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। इस असंतोष के कारण किसानों में निराशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ओमपाल सिंह टेनी, तहसील सचिव वसीम खान, बुद्धिप्रकाश गौतम (ब्लॉक अध्यक्ष हरियावा), शंभूदयाल कन्नौजिया, गुरुनाम सिंह, बृजकिशोर, मनमोहन तिवारी (प्रचार मंत्री मंडल), रफ्फन खान, अतुल कुमार टेनी, रहीश, संजय तिवारी, संजय यादव, श्रीशचंद्र, कृष्ण पाल गौतम, अबरार टेनी, अभिषेक वर्मा टेनी, मयंक सिंह चौहान (प्रदेश उपाध्यक्ष) सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हैं।

हालांकि, अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया या हस्तक्षेप नहीं हुआ है, जिससे किसानों में रोष और बढ़ता जा रहा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना