HomeहरदोईHardoi News: पीएम सूर्यघर योजना को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट में...

Hardoi News: पीएम सूर्यघर योजना को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट में बैठक

Hardoi News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के नागरिकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि वेंडरों की संख्या बढ़ाई जाए और लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।

बैठक में नगर निकायों और बड़े ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए अच्छादित करने की योजना बनाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन आवासीय भवनों का लोड 5 किलोवाट से अधिक है, उनमें अनिवार्य रूप से सोलर प्लांट लगाए जाएं। नगर क्षेत्रों में 3 से 5 किलोवाट लोड वाले भवन स्वामियों को भी सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही, सभी सरकारी कार्यालयों में भी सोलर प्लांट स्थापित करने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने हर ग्राम, नगर, ब्लॉक, और तहसील में योजना से संबंधित होर्डिंग्स, बैनर और वाल पेंटिंग लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, गांवों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित करने और ब्लॉक तथा तहसील स्तर पर खंड विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठकें कराने की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा, जिससे उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी और यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। यदि किसी ग्राम में 20 से अधिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाते हैं, तो प्रति कनेक्शन भारत सरकार की ओर से 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना