होमहरदोईHardoi News: मस्जिद के गेट पर लिखा..'जय श्रीराम', पुलिस ने दर्ज किया...

Hardoi News: मस्जिद के गेट पर लिखा..’जय श्रीराम’, पुलिस ने दर्ज किया केस

spot_img

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अज्ञात अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की नाकाम कोशिश की है. यहां एक मस्जिद के गेट पर गेरुआ रंग के पेंट से ‘जय श्रीराम’ लिख दिया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह जब मस्जिद नमाज अदा करने पहुंचे, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. 

हालांकि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और 24 घंटे में उन्हें खोज निकालने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी खोजबीन में जुटी है.

घटना की सूचना इंतजामिया कमेटी के सदस्य ने सुबह साढ़े चार बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मस्जिद के दरवाजे लिखे शब्दों को सफेद पेंट कराते हुए मिटवा दिया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मामले की जानकारी पर सुबह आठ बजे थाने पहुंचे। जहां मुफ्ती मोहम्मद समी, मौलाना तलाहा, हाजी जीशान, हाजी राशिद, मोहम्मद शादाब आदि के साथ बैठक की। आश्वस्त किया कि कोई भी अराजकतत्व हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

राजेश द्विवेदी ने बताया, “ मस्जिद में बीती रात असामाजिक तत्वों ने गेट पर कुछ लिख दिया था. कुछ दीवारों की पुताई भी कर दी थी. इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल उसको साफ करा दिया गया है. केस दर्ज कर स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है.”

उन्होंने कहा, “पिछले दिनों में सभी त्योहार, सारे पर्व सांप्रदायिक सद्भाव से बीत गए हैं. ऐसे में लगता है कि किसी शरारती तत्व ने अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा काम किया है. उसकी तलाश की जा रही है. पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी”. 

यह भी पता चला कि इससे पूर्व भी दो बार माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। स्थानीय सोच अच्छी होने के कारण माहौल खराब नहीं हुआ। पुलिस ने बुधवार की रात हुई घटना पर मोहम्मद शादाब की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ एसके सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रहे।


spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें