हरदोई: में फर्जी चालान के मामले में न्यायालय ने पांच पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया हैं। शहर कोतवाली के आजादनगर निवासी रामेंद्र गुप्ता का फर्जी चालान किया था। जिसमें मिनी ट्रक पर बाइक का चालान किया गया था.
फर्जी चालान के मामले में पुलिसकर्मियों के चक्कर लगाकर थक गए पीड़ित ने अदालत में गुहार लगाई। जिसमें अदालत के आदेश पर प्रभारी यातायात प्रवर्तन केन्द्र और चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामला शहर कोतवाली का हैं जिसमें रामेन्द्र कुमार गुप्ता ने सीजेएम की अदालत में अर्जी दी थी। उन्होंने में कहा था कि यातायात पुलिस ने उनकी गाड़ी यूपी 30- एटी5722 के खिलाफ झूठा और फर्जी चालान कर जुर्माना अदा करने का दबाव भी बनाया।
मिनी ट्रक पर बाइक का चालान किया गया था
जबकि छानबीन में पाया गया कि मिनी ट्रक नंबर- यूपी 30- एटी5782 ने यातायात नियमों को तोड़ा था। रामेंद्र कुमार गुप्ता ने अदालत को बताया कि जब वह अपनी बात कहने यातायात प्रवर्तन केन्द्र पुलिस लाइन पहुंचे तो वहां बैठे पुलिस कर्मियों ने उससे हर हाल में जुर्माना अदा करने को कहते हुए बदसुलूकी की।
रामेंद्र कुमार गुप्ता अपनी फरियाद लिए हुए इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। थक-हारकर अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसमें सीजेएम की अदालत ने प्रभारी यातायात प्रवर्तन केन्द्र और चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया हैं।
कोतवाली शहर पुलिस ने अदालत के आदेश पर प्रभारी यातायात प्रवर्तन केन्द्र और चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने से यातायात विभाग में हड़कंप मच गया हैं। सीजेएम के एफआईआर के आदेश से पीड़ित ने न्यायालय का आभार जताया है।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: मस्जिद के गेट पर लिखा..’जय श्रीराम’, पुलिस ने दर्ज किया केस
- iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च, दिया है सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर
- Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत