Hardoi News: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद हरदोई में अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मल्लावां पुलिस ने आज, 25 अगस्त 2024, को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शोभित पुत्र रामनरेश, निवासी सुल्तानपुर, थाना बागरमऊ, जनपद उन्नाव और रामाधार पुत्र भीखा, निवासी चिनगरपुरवा, थाना बागरमऊ, जनपद उन्नाव शामिल हैं। पुलिस ने शोभित के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि रामाधार के पास से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें – टड़ियावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
इस मामले में थाना मल्लावां में मुकदमा संख्या 371/24, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नारायण सिंह तिवारी और कांस्टेबल पुष्पराज सिंह शामिल रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर