HomeहरदोईHardoi News: टड़ियावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का...

Hardoi News: टड़ियावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना टड़ियावां पुलिस ने आज, 25 अगस्त 2024, को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेवालाल, सुशील, और वीरेन्द्र नामक अभियुक्तों को चोरी के आभूषणों और एक मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त 2024 की रात को इन तीनों ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर टड़ियावां थाना क्षेत्र के चम्पतपुरवा गांव में एक मकान से आभूषणों की चोरी की थी। इस मामले में पीड़िता रामवती ने थाना टड़ियावां में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – Hardoi News: बीएसए पर लगे आरोपों की होगी जांच

पुलिस ने चोरों के पास से दो गले का हार, एक मांग वेदी, एक जोड़ी कान के झाले, एक नथुनी, एक कमर बिछुआ, दो गले की चेन, पांच जोड़ी पैर के बिछुआ, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान की बाली, और दो हाथ फूल जैसे आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा शाइन मोटरसाइकिल (नंबर UP30AM7156) भी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक यूटी पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल ओमप्रकाश बिन्द और कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार ने इस सफलता को अंजाम दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना