Hardoi News: पुलिस अधीक्षक हरदोई के आदेशानुसार, जनपद के विभिन्न थानों पर आज, 25 अगस्त 2024, को माह के चतुर्थ रविवार के अवसर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चली, जिसमें थानाक्षेत्र के अलग-अलग सम्प्रदायों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें – टड़ियावां पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
बैठक का उद्देश्य जनपद में कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखना था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानाक्षेत्र में यह बैठक आयोजित की। इसमें आगामी त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने पर चर्चा की गई और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं को भी पुलिस के सामने रखा, जिनके समाधान के लिए समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस प्रकार की बैठकों का आयोजन हर महीने के चतुर्थ रविवार को किया जाएगा, जिससे सभी समुदायों के बीच आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर