Hardoi News: हरदोई के कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अशोक अग्रवाल ने कई सालों से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द शुरू कराने का वादा किया। एचसीएल फाउंडेशन द्वारा लाखों रुपये की लागत से स्थापित इस मशीन का उपयोग ग्रामीणों के लिए नहीं हो पा रहा था, क्योंकि केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई थी।
ग्रामीणों की शिकायतों के बाद एमएलसी अशोक अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने बताया कि शासन को यह गलत जानकारी दी गई थी कि कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अल्ट्रासाउंड मशीन चालू है, जबकि वास्तविकता में यह बंद पड़ी थी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मशीन पूरी तरह से बेकार पड़ी थी और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। एमएलसी ने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है, जिससे जल्द ही समस्या का समाधान हो सकेगा।
एमएलसी अशोक अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आमजन को जरूरी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रखना और जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी देना गंभीर मुद्दा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे और जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराकर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगी चाइल्ड केयर किट
- Hardoi News: चोरी का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी भी बरामद