Hardoi News: जिले में ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल जाने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए एक नई और गोपनीय पहल शुरू की गई है, जिसके माध्यम से वे अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को बेझिझक पुलिस तक पहुंचा सकेंगी। इस पहल के तहत छात्राओं द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्रों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें महिला पुलिस टीम की मदद से प्रकरण की जांच की जाएगी। इस नवाचार की शुरुआत कासिमपुर के एसओ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बेंहदर के संतोष कुमार इंटर कॉलेज में की।
एसओ ने छात्राओं को ‘पिंक बॉक्स’ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में पिंक बॉक्स लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य यह है कि छात्राएं बिना थाने गए और किसी प्रकार की झिझक महसूस किए बिना अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचा सकें। यह बॉक्स विद्यालय परिसर के सार्वजनिक स्थान पर लगाया जाएगा, जहां छात्राएं अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगी।
पिंक बॉक्स में डाली गई शिकायतों को सप्ताह में एक बार संबंधित थाना प्रभारी की देखरेख में खोला जाएगा, और प्राप्त शिकायतों की समीक्षा सीधे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा की जाएगी। इस पहल से समय पर अपराधों पर अंकुश लगाने और छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स