Hardoi News: हरदोई के सवायजपुर तहसील में तैनात एक कानूनगो पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों को जूते से मारने की धमकी दी। यह घटना उस समय की है जब किसान बाढ़ राहत की धनराशि से संबंधित शिकायत लेकर कानूनगो से मिलने पहुंचे थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिससे मामला और गरमा गया है।
पिछले महीने, कटियारी क्षेत्र में रामगंगा नदी में आई भारी बाढ़ ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया था। सरकार द्वारा किसानों को राहत प्रदान करने के लिए फीडिंग का काम लेखपाल सुनील कुमार को सौंपा गया था। बेडीजोर गांव के किसानों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने राहत राशि की फीडिंग के लिए हर किसान से 500 रुपये की अवैध वसूली की। जो किसान पैसे नहीं देते, उनका नाम राहत सूची में दर्ज नहीं किया जा रहा है।
नाराज किसानों ने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी सवायजपुर से की। एसडीएम ने किसानों को कानूनगो राजेश शुक्ला से मिलने का निर्देश दिया। जब किसान अपनी शिकायत लेकर कानूनगो से मिलने पहुंचे, तो आरोप है कि कानूनगो ने न केवल उन्हें अपशब्द कहे, बल्कि उन्हें जूते से मारने की धमकी भी दी और वहां से भगा दिया।
इस घटना के बाद पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है और कानूनगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स