Homeउत्तर प्रदेशUP News: अमेठी में पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चियों की गोली मारकर...

UP News: अमेठी में पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चियों की गोली मारकर हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात में पति-पत्नी के साथ उनकी दो मासूम बच्चियों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (SP) अनूप सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास की है, जहां सुनील कुमार अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात हत्यारों ने सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच चल रही थी। पुलिस उन लोगों की भी जांच कर रही है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इस जघन्य अपराध में मारी गई बच्चियों की उम्र मात्र पांच और दो साल थी। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Latest UP News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें