Hardoi News: कछौना: जिले की कछौना पुलिस ने महिलाओं को निशाना बनाकर गहने और नकदी चुराने वाले एक अंतरजनपदीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो सुनियोजित तरीके से महिलाओं से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
महिला बनी थी ठगी का शिकार
घटना 28 मार्च 2025 की है, जब सुशीला देवी नाम की महिला लखनऊ जाने के लिए कछौना चौराहे पर खड़ी थीं। उसी दौरान एक कार में सवार लोगों ने उन्हें लिफ्ट दी और रास्ते में उनकी नजर बचाकर गहने और नगदी चुरा लिए। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की।
पुलिस जांच के दौरान गिरोह के तीन सदस्य — फिरोजाबाद के शमशाद और इदरीस तथा कन्नौज का मोहर्रम — को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बघौली और मल्लवां थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
गिरोह का ठगी करने का शातिर तरीका
इस गैंग का तरीका बेहद चालाकी भरा था। आरोपी पहले महिलाओं को लिफ्ट देते थे और रास्ते में उनके विश्वास में आकर गहनों की जांच या सुरक्षा के नाम पर उन्हें नकली गहनों से बदल देते थे। उनके पास से पीली धातु के नकली गहने, 2000 रुपये नकद, एक कार, फर्जी लिफाफे, सिल्वर पन्नी, रंग-बिरंगे मोतियों की मालाएं और नकली नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र की महिलाओं ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…