Hardoi News: हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली अंतर्गत टंडौना गांव में रविवार को एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। खेत के कुएं के पास आराम कर रहे 25 वर्षीय युवक शोभित सिंह की असंतुलित होकर कुएं में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे की खबर जब उनके पिता, 65 वर्षीय यादूवीर सिंह को मिली, तो वे इस गम को सह नहीं सके और मौके पर ही उनकी भी मृत्यु हो गई।
परिजनों के अनुसार, यादूवीर सिंह पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे और पहले से ही काफी कमजोर अवस्था में थे। बेटे की अकस्मात मौत का गहरा सदमा उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। दोनों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पिहानी कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। हालांकि, परिजनों और ग्रामवासियों के भावनात्मक अनुरोध पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रशासन ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से छूट देते हुए दोनों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
गांव में पहली बार ऐसा मंजर देखा गया, जब एक ही घर से पिता-पुत्र की दो अर्थियां एक साथ उठीं। इस हृदयविदारक दृश्य को देख हर आंख नम हो गई। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…