Hardoi News: विकास खंड माधौगंज के संविलियन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ऋचा वर्मा को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विद्यालय में विभागीय कार्यों में अनियमितता के चलते की गई है।
सीडीओ के निरीक्षण में पाई गयी थी अनियमितता
बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि 23 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरूरानी ने रोशनपुर स्थित संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मिड डे मील मेन्यू के अनुसार नहीं बनाया गया था। बजट होने के बावजूद किचन गार्डन की मरम्मत नहीं की गई थी, और कंपोजिट ग्रांट से कराए गए कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए थे।
सीडीओ ने विद्यालय के कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापिका ऋचा वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को ऋचा वर्मा को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मल्लावां और बिलग्राम को नियुक्त किया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)