Hardoi News: लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। मृतक अपनी बेटी की शादी में में देने के लिए उपहारों की बुकिंग के बाद वे घर लौट रहे था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव लेकर घर लौटने वाले परिजनों और ग्रामीणों ने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
परिजनों ने 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा। सीओ सिटी के समझाने पर परिजन और ग्रामीण सहमत हो गए। मृतक एक प्रॉपर्टी डीलर था और उसकी बड़ी बेटी की शादी 25 अप्रैल को थी। उन्होंने उपहारों की बुकिंग के लिए लखनऊ गया था। रात को वापस कार से घर लौटते समय हादसा हुआ। उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
सीओ सिटी की कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण सहमत हो गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मृतक के परिवार में पत्नी, तीन पुत्रियाँ और दो पुत्र हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- AI फीचर्स वाले Motorola Edge 50 Pro फोन की लॉन्च डेट, फोन की पूरी डिटेल्स यहाँ जाने
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत