Hardoi News: विगत दिवस विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान सभी सरकारी और निजी भवनों पर तिरंगा फहराया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में झंडारोहण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, कोटेदारों और स्वास्थ्य विभाग को भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों, जिला पंचायत, सहकारिता, विद्युत, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, गन्ना, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विभागों से प्रतिदिन तिरंगा वितरण और व्यवस्था की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।
बैठक में झंडा संहिता के प्रति जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News: भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत