Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: धरती के फूल खोदने गए युवक को हाथियों ने कुचल...

Lakhimpur Kheri News: धरती के फूल खोदने गए युवक को हाथियों ने कुचल कर मार डाला

Lakhimpur Kheri News:  लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायां वन रेंज में 45 वर्षीय युवक शिव भगवान की हाथियों के हमले में मौत हो गई। शिव भगवान, जो सिंगहा कलां गांव का निवासी था, सोमवार को जंगल में धरती के फूल (जंगली मशरूम) खोदने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार को परिवार को छंगा नाला कोठी के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान शिव भगवान के रूप में हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिव भगवान हाथियों के झुंड में फंस गया था, जिससे हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। वन विभाग की टीम और चंदन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी वजीर हसन ने बताया कि युवक की मौत हाथियों द्वारा कुचले जाने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना