Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में शारदा बैराज के गेट खोले जाने को लेकर किसानों में फिर से आक्रोश फैल गया है। किसानों ने शारदा बैराज पर प्रदर्शन करते हुए लखीमपुर-एनिघासन मार्ग को जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि शारदा बैराज के गेटों को स्थायी रूप से खोला जाए ताकि डूब क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिल सके।
यह पहली बार नहीं है जब इस मुद्दे पर किसान उग्र हुए हैं। इससे पहले भी भाकपा माले और विभिन्न किसान संगठनों ने डूब क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर कई बार शारदा बैराज पर धरना प्रदर्शन किया है। एक बार तो एसडीएम की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता शारदानगर ने गेट खोले जाने का आश्वासन भी दिया था।
योगी सरकार की सोची समझी साजिश
भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य, कामरेड कृष्णा अधिकारी ने पिछले प्रदर्शन में कहा था कि शारदा सहायक सिंचाई परियोजना के दोनों तटबंधों के बीच की कृषि आबादी और कृषि भूमि को डूब क्षेत्र घोषित करना और गेट खोलकर क्षेत्र से पानी निकालने से इनकार करना, किसानों को उनकी जमीन से उजाड़ने की योगी सरकार की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। पहले हाथी कॉरिडोर के नाम पर 56 गांव को उजाड़ने की घोषणा हुई थी, और अब पानी के जरिए हजारों किसान उजाड़े जा रहे हैं। यह पूरी कार्यवाही असंवैधानिक और अपराधिक है।
कामरेड राम दरस ने योगी और मोदी सरकार की किसान उजाड़ो नीति के खिलाफ लंबे आंदोलन की प्रतिबद्धता जताई। किसान यूनियन के उपाध्यक्ष पाला सिंह ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद
- Lakhimpur Kheri news: अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत 4 कांवड़ियों की मौत
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत