Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के थाना खीरी क्षेत्र में एक युवक का शव पुलिया के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना खीरी क्षेत्र के लगुचा गांव के बाहर गौरिया रोड पर स्थित पुलिया की है। स्थानीय लोगों ने जब पुलिया के नीचे एक युवक का शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान 26 वर्षीय संजय पुत्र साहब लाल, निवासी अशोगा पुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
मृतक के पिता, साहब लाल ने बताया कि संजय जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला था। परिवार में कोई कलह या तनाव की स्थिति नहीं थी। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
खीरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संजय की मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई होगी।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद
- Lakhimpur Kheri news: अलग-अलग हादसों में 2 सगे भाइयों समेत 4 कांवड़ियों की मौत
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत