HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में वीडीओ से होगी 1.50 लाख की वसूली, जाने...

Hardoi News: हरदोई में वीडीओ से होगी 1.50 लाख की वसूली, जाने पूरा मामला

Hardoi News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपात्र व्यक्तियों को आवास प्रदान करने के मामले में एक ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) से 1.50 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। इस संबंध में वसूली नोटिस जारी करते हुए शासकीय धनराशि जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य वीडीओ से इस पर जवाब मांगा गया है।

जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने जानकारी दी कि विकास खंड हरियावां में तैनात रहते हुए अपात्रों को आवास प्रदान करने के मामले में वर्तमान में टोडरपुर में तैनात वीडीओ आकाश को नोटिस जारी किया गया है। हरियावां के बखरिया गांव में मौसम अली को 2017-18 में आवास दिए जाने के साथ ही 1.10 लाख रुपये और सुंदर को 2018-19 में 40 हजार रुपये दिए गए थे।



जांच में दोनों ही परिवार अपात्र पाए गए। वीडीओ आकाश को आदेश दिया गया है कि अपात्रों को जारी की गई राशि को शासकीय खाते में जमा कराएं और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

इसके अलावा, विकास खंड संडीला में तैनात वीडीओ ममता राजपूत से भी जवाब-तलब किया गया है। छनोइया निवासी महदेई पत्नी महावीर को पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ नहीं दिया गया, जिसके चलते उन पर भी आरोप लगे हैं। डीडीओ ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि समय पर जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें