HomeहरदोईHardoi News: हरदोई की 14 ग्राम पंचायतों में 4.25 करोड़ रुपये का...

Hardoi News: हरदोई की 14 ग्राम पंचायतों में 4.25 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं, ऑडिट रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा

Hardoi News: हरदोई जिले की 14 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आई 4.25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हिसाब-किताब नहीं मिल पाया है। साल 2022-23 में इन पंचायतों द्वारा खर्च की गई राशि और कराए गए कार्यों के अभिलेख प्रधान और पंचायत सचिव लेखा परीक्षा दल को दिखाने में असफल रहे।

लेखा परीक्षा के दौरान वित्तीय अनियमितताओं की आशंका और गड़बड़ियों का पता चलने पर इन ग्राम पंचायतों की ऑडिट रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में लेखा परीक्षा विभाग ने आपत्तियों के समाधान और अभिलेखों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।



पंचायतीराज विभाग की ओर से गांवों के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को बड़ी धनराशि आवंटित की जाती है। वित्तीय वर्ष के अनुसार खर्च की गई राशि और कराए गए कार्यों का ऑडिट भी किया जाता है। वर्ष 2022-23 के ऑडिट के दौरान कई पंचायतों में अभिलेख नहीं मिलने और गड़बड़ियों की पुष्टि होने पर आपत्तियों की रिपोर्ट जारी की गई है।

इस ऑडिट में विकास खंड हरपालपुर की 11 और विकास खंड शाहाबाद की तीन ग्राम पंचायतें शामिल हैं। सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा विभाग के जिला लेखा परीक्षा अधिकारी रामसजीवन ने जानकारी दी कि ऑडिट रिपोर्ट पंचायतीराज विभाग को भेज दी गई है।

डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिल गई है और संबंधित पंचायत सचिवों से इसका समाधान कराया जाएगा। यदि आपत्तियों का निराकरण नहीं हुआ, तो संबंधित पंचायत सचिव और प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें