HomeहरदोईHardoi News: SP नीरज जादौन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 44 पुलिस कर्मियों...

Hardoi News: SP नीरज जादौन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 44 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

Hardoi News: शनिवार रात को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्रवाई, और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। पिछले 25 दिनों में 17 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने और निलंबन की कार्रवाई के बाद, एसपी ने बेहतरीन कार्य करने वाले 44 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने विशेष रूप से सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन किया और इसमें सुधार के लिए एक नया प्रारूप भी प्रस्तुत किया। अब इसी प्रारूप के आधार पर त्योहार रजिस्टर में हर त्योहार की विस्तृत जानकारी दर्ज की जाएगी, जिसमें ताजियों और मूर्तियों की ऊंचाई-चौड़ाई जैसी बारीक जानकारियां शामिल होंगी।



बैठक के दौरान, एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों के निस्तारण की भी थानेवार समीक्षा की।

इस बैठक में एसओजी प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा, दीवान रामकृष्ण द्विवेदी, सर्विलांस उपनिरीक्षक संतोष सिंह, और सिपाही ओमवीर सिंह समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिवक्ता हत्याकांड और किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली पुलिस टीमों को भी एसपी ने सम्मानित किया।

इसके अलावा, मझिला थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा करने वाली टीम, और कांवड़िये के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मॉनीटरिंग सेल और आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सराहा गया। एसपी ने सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी निष्ठा और मेहनत से जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।

जिन्हें सम्मानित किया गया

1.तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय को0 शहर
2.निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, स्वाट / सर्विलान्स
3.निरीक्षक विद्यासागर पाल, मानीटरिंग सेल
4.प्र०नि० प्रियम्बद मिश्रा थाना मंझिला
5.थानाध्यक्ष छोटे लाल, थाना सांडी
6.उ०नि० संतोष सिंह, स्वाट / सर्विलान्स
7.उ०नि० प्रेमसागर थाना टड़ियावां
8.उ०नि० अनिल कुमार सिंह को0 शहर
9.उ०नि० सूर्यमणि थाना सांडी
10.उ०नि० राम किशोर चंदेल थाना मंझिला
11.उ०नि० महमूद आलम थाना मंझिला
12.उ०नि० पुष्कर वर्मा को0 देहात
13.उ०नि० मार्कण्डेय सिंह को0 शहर
14.उ०नि० धर्मेन्द्र गिरि, को0 शहर
15.हे०कां० सुशील पटेल थाना को०शहर, हरदोई
16.हे०कां० बीरन यादव, स्वाट/सर्विलान्स
17.हे०कां० रामकृष्ण द्रिवेदी, स्वाट/सर्विलान्स
18.हे०कां० दिवाकर थाना को०देहात, हरदोई।
19.हे०का० रिंकू कुमार को0 शहर
20.हे०कां० सचिन कुमार गुप्ता को0 शहर
21.हे०कां० होरी लाल को0 देहात
22.हे०का० राजनेत थाना बिलग्राम
23.का0 मंजेश कुमार, स्वाट/सर्विलान्स
24.कां० ओमबीर स्वाट/सर्विलान्स
25.कां० बृजनन्दन स्वाट/सर्विलान्स
26.कां० त्रिवेश, स्वाट/सर्विलान्स
27.कां० आनन्द कुमार स्वाट/सर्विलान्स
28.कां० भूपेन्द्र शाक्य को0 शहर
29.कां० राजेन्द्र कुमार को0 शहर
30.कां० गौरव कुमार को0 शहर
31.कां० मनोज कुमार को0 देहात
32.कां० दिलीप कुमार को0 देहात
33.कां० रामानन्द गौर थाना सांडी
34.कां० प्रतीक थाना मंझिला
35.कां० निशान्त थाना मझिला
36.कां० मुजम्मिल आईजीआरएस सेल
37.कां० यासिर अराफात पैरोकार थाना शाहाबाद
38.कां० केशव राना पैरोकार थाना माधौगंज
39.कां० शिवम पैरोकार थाना कछौना
40.कां० नवदीप यादव पैरोकार थाना सुरसा
41.कां० संजय प्रताप पैरोकार थाना साण्डी
42.कां० सिकन्दर पैरोकार थाना बेनीगंज
43.कां० अंशुमान यादव पैरोकार थाना मझिला
44.म०कां० मोनिका शर्मा थाना शाहाबाद
45.म०कां० अक्षिता, मानीटरिंग सेल
46.म०कां० रामरती, मानीटरिंग सेल

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें