Hardoi News: हरदोई जनपद में स्थापित मेडिकल कॉलेज न केवल अपनी सुविधाओं की कमी के कारण चर्चा में है, बल्कि हाल ही में सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता की वजह से भी सुर्खियों में है। मेडिकल कॉलेज में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और सुरक्षाकर्मियों की अभद्रता से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभद्रता की घटनाएं
मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ कई बार अभद्रता की शिकायतें आई हैं। हालांकि, इन शिकायतों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हाल ही में, सुरक्षाकर्मियों ने एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ भी अभद्रता की और उनके साथ मारपीट का प्रयास किया।
आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार से अभद्रता की कर उन्हें पीटा। इस घटना के विरोध में शहर के कई पत्रकार मेडिकल कॉलेज के गेट पर एकत्र हो गए और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नगर मजिस्ट्रेट का हस्तक्षेप
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत पाठक, अरविंद तिवारी, आशीष द्विवेदी, बबलू सिंह, सौरभ त्रिपाठी, और अभिनव द्विवेदी समेत अन्य पत्रकार मेडिकल कॉलेज गेट पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की।
आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त
पत्रकारों ने नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष सुरक्षाकर्मियों की अभद्रता की शिकायत की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आश्वासन मांगा। नगर मजिस्ट्रेट ने मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई और माफी मांगने के निर्देश दिए। सुरक्षाकर्मियों द्वारा माफी मांगे जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के आश्वासन के बाद पत्रकारों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)