Hardoi News: हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुधारों के निर्देश दिए। तहसील परिसर में स्थापित जेनरेटर को एक किनारे लगाने और खराब जेनरेटर को मरम्मत या कंडम करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य द्वार के पास स्थित गेट को हटाकर दीवार बनवाने के भी निर्देश दिए।
पुराने भूलेख कक्ष में किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पुराने भूलेख कक्ष का निरीक्षण किया और ताला लगवाकर चाबी अपने कब्जे में ले ली। इसके बाद, खतौनी वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रियल टाइम में खतौनी निकलवाकर प्रक्रिया की समीक्षा की। चकबंदी वाले गांवों की नई खतौनी तैयार करने में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिनों के भीतर सभी गांवों की खतौनियों को तैयार करने के निर्देश दिए।
रिकॉर्ड रूम और अन्य विभागों में सुधार के आदेश
जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया और पुराने कार्टेज को नीलाम कराने, टूटी कुर्सियों और पंखों को हटाने के निर्देश दिए। अभिलेखागार में मोबिल आदि रखने पर नाराजगी जताई और लिपिक आदर्श को लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया। उन्होंने खतौनी वितरण कक्ष में लटकते तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार और नायब नाजिर को फटकार
नायब तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने नायब नाजिर को रजिस्टर नंबर 4 में प्रारूप न होने पर फटकार लगाई और तामीला रजिस्टर में स्पष्ट ब्यौरा न होने पर नाराजगी जाहिर की।
मेडबंदी और पैमाइश के मामलों को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पैमाइश के मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और पैमाइश के उपरांत तुरंत मेडबंदी करवाई जाए। उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रत्येक पटल पर एक कंप्यूटर की व्यवस्था करने और कर्मचारियों को ऑनलाइन कार्य के लिए प्रशिक्षण देने का आदेश दिया।
लेखपाल सस्पेंड
ग्राम अहरापुर के लेखपाल द्वारा तालाब नीलामी की डीड लंबित रखने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार न्यायालय में लिपिक नवीन श्रीवास्तव को चार्ज न लेने और लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।
पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी अधिकारियों को पद्म पुरस्कार 2025 के लिए पात्र व्यक्तियों के आवेदन 15 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों ने की पत्रकारों से अभद्रता
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)