Hardoi News: पिहानी थाना क्षेत्र के रैंगाई गांव में गुरुवार रात एक महिला संदिग्ध हालात में घायल हो गई, जिसके बाद गांव में हलचल मच गई। घायल महिला, सुहावनी, ने बताया कि उसे गोली लगी है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं। पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।
सुहावनी के भतीजे राममूर्ति के अनुसार, रात करीब आठ बजे सुहावनी आंगन में अपने बच्चों के साथ चारपाई पर लेटी थी, जबकि उसकी सास पास की चारपाई पर थी। अचानक गोली चलने की आवाज और शोर सुनकर वे तुरंत सुहावनी के पास पहुंचे, जहां उसे घायल पाया। सुहावनी का कहना था कि उसे गोली लगी है, लेकिन गोली किसने चलाई और क्यों, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।
महिला ने आशंका जताई कि शायद घर में घुसने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने फायर किया हो, लेकिन सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। सुहावनी को तुरंत पिहानी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे हरदोई रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों ने की पत्रकारों से अभद्रता
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)