Hardoi News: हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले में 10 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत बिलग्राम के प्रभारी नारायण कुशवाहा को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, शहर कोतवाल संजय पांडे को प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया है।
इसके अलावा, संजय कुमार त्यागी को बेनीगंज से रिट सेल में स्थानांतरित किया गया है और दिनेश कुमार को यूपी 112 से बेनीगंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को कछौना से संडीला भेजा गया है, जबकि विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है।
विनोद कुमार, जो पहले रिट सेल के प्रभारी थे, अब उन्हें थाना कछौना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अनिल यादव, जो पहले चुनाव सेल के प्रभारी थे, उन्हें बिलग्राम थाने की कमान सौंपी गई है। शेषनाथ सिंह, जो पहले थाना कोतवाली देहात के प्रभारी थे, अब उन्हें रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार पंकज, जो अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज थे, अब उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात नियुक्त किया गया है।
एसपी ने सभी संबंधित निरीक्षकों को तुरंत अपने नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News: हरदोई में 120 अनफिट स्कूली वाहनों पर बड़ी कार्यवाही, सभी के रजिस्ट्रेशन निरस्त
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत