HomeहरदोईHardoi News: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बीजेपी पर हमला, कहा...

Hardoi News: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बीजेपी पर हमला, कहा नफरती राजनीति के खिलाफ एकजुट हो सभी वर्ग

Hardoi News: हरदोई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बिलग्राम के सेमरा चौराहा पर आयोजित एक पीडीए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को देश और प्रदेश के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति से समाज में विभाजन और संविधान का उल्लंघन हो रहा है।

श्यामलाल पाल ने सभी वर्गों से इस नफरती राजनीति के खिलाफ एकजुट होने और 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का आह्वान किया।

सभा में बोलते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें समाज को बांटने का काम कर रही हैं। उन्होंने भाजपा पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान महिलाओं और बेटियों का सम्मान हुआ था, जबकि वर्तमान सरकार में हर वर्ग का अपमान हो रहा है।

उन्होंने आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया, विशेष रूप से सिपाही भर्ती पेपर लीक और शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण से छेड़छाड़ पर सवाल खड़े किए।

पूर्व विधायक हुयी बेहोश

इस दौरान, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी अपने भाषण के दौरान भावुक हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिससे सभा में अफरा-तफरी मच गई। सभा में मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दिलाने का प्रबंध किया।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी तत्परता के साथ जुड़कर 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।

इसके साथ ही, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी, जिलाध्यक्ष शराफत अली, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, पूर्व विधायक बाबू खां, बृजेश वर्मा टिल्लू, अजय पाल समेत कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। सभी ने पीडीए को मजबूत करने और अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना