HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में दरोगा को ढाबे पर खाना खाने के बाद...

Hardoi News: हरदोई में दरोगा को ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसा न देना पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

Hardoi News: जिले के पाली थाना में तैनात एक दरोगा को शराब पीकर ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे न चुकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच शाहाबाद क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

एसपी नीरज जादौन ने जानकारी दी कि पाली थाना में तैनात उपनिरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह ने एक ढाबे पर बैठकर शराब पी और खाना खाया। ढाबे के मालिक द्वारा खाने के पैसे न देने की शिकायत की गई थी। इस पर एसपी ने शाहाबाद क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।



इस मामले की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को सौंपी गई है और सात दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने कार्यों के प्रति लापरवाही न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें