Hardoi News: हरदोई में आज मेडिकल स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च निकाला। इस विरोध में सैकड़ों मेडिकल छात्र और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। उनकी प्रमुख मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे।
छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। वर्तमान में ओपीडी सेवाएं बंद हैं, और अगर सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
प्रदर्शन की शुरुआत मेडिकल कॉलेज से हुई और यह मार्च पुलिस लाइन तिराहा, जिंदपीर चौराहा समेत कई प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुआ। इसके बाद छात्रों ने ओपीडी के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी ‘वी वांट जस्टिस’ और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग करते रहे।
शनिवार शाम को कुछ मेडिकल छात्रों से हुई बातचीत में, छात्रा मानसी ने बताया कि जब तक सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होता, डॉक्टर ओपीडी सेवाएं शुरू नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ डॉक्टरों का नहीं, बल्कि समाज का मुद्दा है और जनता को डॉक्टरों का समर्थन करना चाहिए।
एक अन्य छात्र, आयुष ने बताया कि इस विरोध के तहत 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय सीमा के भीतर उनकी मांगें मान लेनी चाहिए, अन्यथा हड़ताल और आगे बढ़ सकती है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पड़ोसी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर