Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह से परेशान होकर 20 वर्षीय अर्जित ने अपने पिता और मामा के सामने खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बहन को किया था आखिरी फोन
अर्जित की बड़ी बहन वर्षा ने बताया कि शनिवार सुबह उसके भाई का फोन आया था। उसने कहा था, “दीदी, घर आ जाओ, पापा ने मां को बहुत मारा है। उनका खून बह रहा है। मैं दवा लेने जा रहा हूं।” लेकिन कुछ ही देर बाद अर्जित की मौत की खबर आ गई।
माता-पिता के झगड़ों से था परेशान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अर्जित के पिता विमलेश के किसी अन्य महिला से संबंध थे, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होते थे। विमलेश अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस तनाव के चलते अर्जित मानसिक रूप से बहुत परेशान था।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
तमंचा लोड कर बैठा था अर्जित
घटना के दिन अर्जित की मां डॉक्टर के पास गई थी और घर में उसके पिता और मामा मौजूद थे। झगड़ा बढ़ते ही अर्जित ने पहले से लोड किए गए तमंचे से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने अवैध तमंचा किया बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उस अवैध तमंचे को भी कब्जे में ले लिया जिससे अर्जित ने खुद को गोली मारी थी। क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
परिवार में मातम, मां-बेहन का रो-रोकर बुरा हाल
अर्जित की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। उसकी मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना पारिवारिक कलह के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है, जिससे कई युवा मानसिक तनाव में आकर घातक कदम उठा लेते हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास