HomeहरदोईHardoi News: युवक को बदमाशों ने दिन-दहाड़े मारी गोली

Hardoi News: युवक को बदमाशों ने दिन-दहाड़े मारी गोली

हरदोई: लोनार थाने के भीखपुर निवासी पवन कुमार दीक्षित रविवार की सुबह घर से निकल कर खेत पर जा रहा था। इसी बीच पवन को कुछ बदमाश वहां टहलते हुए दिखाई दिए। किसी अनहोनी के खतरे को भांपते हुए पवन वहां से भाग निकला।

इसी बीच उसके पीछे दौड़े बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पैर में गोली लगने से पवन वहीं पर गिर पड़ा। दिन-दहाड़े गोली चलने की आवाज़ ने लोग सकते में आ गए। और खेत की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच बदमाश वहां से भाग निकले।

ज़ख्मी पवन को पहले बावन सीएचसी ले जाया गया। जहां के डाक्टरों ने उसे हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।

इस बारे में एसएचओ लोनार विनोद कुमार का कहना है कि पवन के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। उधर दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना