Hardoi News: जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ा कदम उठाते हुए 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इनमें चार उप निरीक्षक, 11 हेड कांस्टेबल, 14 कांस्टेबल और आठ महिला कांस्टेबल शामिल हैं।
सदर चौकी को मिला नया प्रभारी
सदर चौकी प्रभारी को हटाने के बाद, उनकी जगह थाना कासिमपुर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सेमरा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को हटाकर उन्हें बिलग्राम कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार देर रात जारी आदेश में पुलिस लाइन में तैनात कर्मियों को थानों और कार्यालयों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसके विपरीत, कई पुलिसकर्मियों को थानों और कार्यालयों से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है।
थाना पिहानी में तैनात उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी को स्थानांतरित कर थाना पाली भेजा गया है। इसी प्रकार, जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात कर्मियों को नई जगहों पर नियुक्ति दी गई है।स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद इन तबादलों को मंजूरी दी गई।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार