HomeहरदोईHardoi News: अवैध क्लीनिक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा, 2...

Hardoi News: अवैध क्लीनिक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा, 2 क्लीनिक सील

Hardoi news: हरदोई के पाली में अवैध क्लीनिक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाली के दो क्लीनिक पर छापा मारा और अवैध पाए जाने पर सील कर दिया।

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद शुक्ला ने बताया कि पाली कस्बा और उसके आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध क्लीनिक चलने की शिकायतें आ रही हैं। टीम ने कस्बे के बैरियर चौराहे पर स्थित क्लीनिक और नगर पंचायत के पास के स्थित एक क्लीनिक पर छापा मारा। नगर पंचायत के पास स्थित क्लीनिक पर एक्सरे होते मिले.

दोनों क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन नंबर और दस्तवेज मांगे गए तो, संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। यजिसके बाद हां पर कोई डॉक्टर भी नहीं मिला। जिसके वजह से दोनों क्लीनिक को टीम ने सील कर दिया। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के पास के स्थित एक क्लीनिक के मालिक ने टीम के जाते ही ताले पर लगाई गई सील को तोड़ कर दोबारा क्लीनिक खोल लिया।

जिसके बाद टीम ने पुलिस के साथ दुबारा क्लीनिक को सील किया है। सील तोड़ने पर पाली थाने पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए टीम ने प्रार्थना-पत्र भी दिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना