HomeहरदोईHardoi News: विजय प्रताप सिंह 18 दिन बाद दुबारा बने हरदोई के...

Hardoi News: विजय प्रताप सिंह 18 दिन बाद दुबारा बने हरदोई के BSA, समझे पूरी कंट्रोवर्सी

Hardoi News: हरदोई में आखिरकार BSA विजय प्रताप सिंह ने यूपी शासन से जारी आदेश को बदल कर ही दम लिया। हरदोई से आज शाम BSA रत्न कीर्ति को हटा दिया गया है और 18 दिन के बाद फिर से से विजय प्रताप सिंह को हरदोई का बीएसए बनाने का आदेश जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला

सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक नार्मल प्रक्रिया है। यह ट्रांसफर कभी किसी को अच्छे काम के लिए और कभी किसी को सजा के तौर पर झेलना पड़ता है। हरदोई में BSA का ट्रान्सफर सुर्ख़ियों में इसलिए आ गया क्योंकि 30 जून को विजय प्रताप सिंह को हरदोई के BSA पद से हटा दिया गया लेकिन वीपी सिंह ने दावा किया कि अभी वो इस कुर्सी को नहीं छोड़ेंगे और अपना तबादला रुकवायेंगे।

हरदोई बीएसए के पद पर चार्ज तो रत्न कीर्ति ने लिया, लेकिन आरोप है कि कई दिन तक उनके हस्ताक्षर को ही वेरिफाई नहीं किया गया। इसके अलावा विजय प्रताप सिंह ने सरकारी गाड़ी और सरकारी फोन रत्न कीर्ति को नहीं सौपा। पूरे विभाग में चर्चा थी कि रत्न कीर्ति जाएंगी, विजय प्रताप सिंह फिर से वापस आएंगे।

BSA रत्न कीर्ति ने महनिदेशक को लिखा था पत्र

6 जुलाई को तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी रत्न कीर्ति ने बेसिक शिक्षा के महानिदेशक को यहां की स्थित से अवगत कराया था और सरकारी गाड़ी और सरकारी फोन पुराने BSA द्वारा उन्हें न दिए जाने का आरोप लगाया था। चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई, लेकिन नतीजा शून्य ही निकला। आज शाम फिर से शासन ने विजय प्रताप सिंह को हरदोई का बीएसए बना दिया। वहीं रत्न कीर्ति को अब एमडीएम अथॉरिटी का सहायक उप निदेशक बनाया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना