Hardoi News: हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरपुरा में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना की जानकारी के अनुसार, मल्लावां थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झड़प में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके परिणामस्वरूप 9 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मल्लावां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में पांच घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का इलाज अभी भी जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस मारपीट के मामले में राधे श्याम पुत्र भज्जा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है । इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत