HomeहरदोईHardoi News: मां जैसा कोई नहीं: बेटों को बचाते-बचाते एक मां खुद...

Hardoi News: मां जैसा कोई नहीं: बेटों को बचाते-बचाते एक मां खुद मौत के आगोश में सो गई, जाने मामला

Hardoi News: हरदोई के कोतवाली शाहाबाद में अपने बच्चो की जान बचाने के लिए मां ने अपनी जान गवां दी। दरअसल करंट की चपेट में आने से अपने दोनो बेटों को तड़पता देख मां उन्हे बचाने पहुंची, दोनो बेटे तो बच गए, लेकिन महिला करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई, वहीं दोनो बेटों को हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के नगला भगवान गांव में आज बिजली के तार पर कपड़े सुखाते वक्त जब उसको उतारने श्यामा कुमार (36) पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से तड़पने लगा उसको बचाने के लिए उसका छोटा भाई अनुराग (30) पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। अपने दोनों बच्चों को तड़पता देख, उनकी 65 वर्षीय मां रामश्री पत्नी सीताराम अपने बच्चों को बचाने पहुंची और करंट की चपेट में आ गई तारों में चिपक गई और उसकी मौके पर मौत हो गई।



आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और दोनों भाइयों को हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें